झंडूता: टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी में घुसा ढाई फीट का सांप, सवारियों को सुरक्षित निकालने के बाद 2 घंटे की मशक्कत रही नाकाम
टैक्सी ड्राइवर की गाड़ी में घुसा ढाई फीट का सांप, सवारियों को सुरक्षित निकालने के बाद 2 घंटे की मशक्कत नाकाम झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र के साथ लगते जंगल बद्धाघाट जंगल क्षेत्र में एक टैक्सी ड्राइवर के साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को दहशत में डाल दिया। टैक्सी ड्राइवर विकी राणा अपनी गाड़ी में सवारियों को लेकर ढलोह से बरठीं आ रहे थे.