बुलंदशहर: गुलावठी के ऐचाना स्थित जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक की पहचान, शव मुरादनगर क्षेत्र निवासी युवक का था
गुलावठी के गांव ऐचाना स्थित जंगल में आम के पेड़ से लटका हुआ बीते कल एक युवक का शव मिला था, मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, आज शव की शिनाख्त महताब निवासी हुसैनपुर मुरादनगर क्षेत्र के रूप में हुई है, मृतक के जीजा नौशाद अली ने बताया कि यह अपनी ससुराल आया था, ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है, जानकारी बृहस्पतिवार सुबह लगभग11:00 बजे दी ग