सारठ: मुआवज़े के लिए परसबनी टोला के पास शव रखकर सारठ-मधुपुर मार्ग जाम, MLA ने उचित मुआवज़े का आश्वासन दिया
Sarath, Deoghar | Oct 19, 2025 मुआवजे के लिए परसबनी टोला के पास परिजन व ग्रामीणों ने रविवार शाम 4 बजे मृतक के शव को रोड पर रखकर सारठ-मधुपुर मार्ग को जाम किया। मालूम हो कि बीते शुक्रवाद को बाइक व साइकिल सवार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल परसबनी टोला के तारनी पंडित 55 की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं जाम की सूचना पर आई पुलिस व ग्रामीणों में नोंकझोंक भी हुई। MLA ने मुआवजे की बात कही है।