पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में परिमार्जन-म्यूटेशन में देरी से नाराज लोगों ने दिया धरना
पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में परिमार्जन और म्यूटेशन कार्यों में देरी से नाराज लोगों के द्वारा गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे से अंचलाधिकारी कार्यालय के पास धरना दिया गया।लोगों का कहना है कि छह महीने से म्यूटेशन ऑफलाइन से ऑनलाइन करने का काम अटका हुआ है।वही रामबाग के ललन कुमार का परिमार्जन तीन महीने से सीओ के लॉगिंग पर रुका है।डीएम से कारवाई की मांग की है