नागौद: कोटरहिया हार में कृषि करने के दौरान वन कर्मियों ने की गाली-गलौज और मारपीट
Nagod, Satna | Sep 15, 2025 जसो थाना व उंचेहरा तहसील के कोरदरा गाव निवासी नंदलाल कोल पिता पिता भदईया को 2.518 हेक्टेयर आराजी वर्ष 2009 में मिली है।जिस आराजी में वह कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है।मिली आराजी के जुताई के दौरान वन कार्मियो के द्वारा मारपीट गाली गौलज का आरोप लगाते हुए आदिवासी परिवार पहुचा उंचेहरा थाने।