मोहखेड़: उमरानाला: कुएं में मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
आज दिन मंगलवार 25 नवंबर 12:00बजे मोहखेड़ की पुलिस चौकी उमरानाला क्षेत्र में एक महिला की कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची शव को कुएं से बाहर निकल गया पुलिस के अनुसार मृतिका महिला देवकी पति महेश भावरकर उम्र 50 साल निवासी पलामू की बताई जा रही है पुलिस का दावा महिला कुएं में अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हुई है।