तरबगंज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने उमरी बेगमगंज स्थित सिद्धपीठ मां बाराही देवी का दर्शन किया, स्थानीय अधिकारी रहे मौजूद
उमरी बेगमगंज के मुकुंदपुर स्थित सिद्धपीठ मां बाराही देवी का इलाहाबाद उच्चन्यायालय के न्यायाधीश डॉ. गौतम चौधरी ने रविवार दोपहर 12 बजे दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिले के न्यायाधीश, उपजिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह, क्षेत्राधिकारी तरबगंज यू.पी. सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज नरेंद्र प्रताप राय सहित तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।