बबेरू: तिलौसा मोड़ के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Baberu, Banda | Sep 26, 2025 कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के मोड़ के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, डायल 112 पीआरबी पुलिस में सीएचसी कमासिन में भर्ती कराया,जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहरा मच गया पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव का है।