चान्हो: टांगर में 12 पाड़हा सोहराई जतरा की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Chanho, Ranchi | Oct 20, 2025 चान्हों प्रखंड के टांगर 25 अक्टूबर को आयोजित 12 पाड़हा सोहराई जतरा की तैयारी को लेकर रविवार दोपहर तीन बजे एक बैठक पूर्व मुखिया मोहन उरांव की अगुवाई में हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष टांगर सोहराई बड़े धूम धाम से आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में समाजसेवी एनामुल हक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा जमनी तहजीब को बरकरार रखने लिए इस नागपुरी...