पलामू एक्सप्रेस 13348 ट्रेन से गिरने से सीनियर टीम गार्ड घायल बरवाडी रेलवे स्टेशन पर घटना हुआ
*13348 पलामू एक्सप्रेस ट्रैन से गिरने से सीनियर टीएम गार्ड घायल.....* ।।बरवाडीह प्रतिनिधि।। बरवाडीह:-बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रविवार अहले सुबह पलामू एक्सप्रेस 13348 ट्रैन से अचानक गिरने से गार्ड गंभीर रुप से घायल हो गया । गार्ड आनंद कुमार ने घटना के संदर्भ में बताया कि बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन रुकने के क्रम मे झटका लगा गेट पर खड़े होने के कारण पांव फिसल गया। जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गया।साथ ही बताया कि स्पेयर लेकर पलामू एक्सप्रेस से बरवाडीह आ रहे थे।तभी घटना का शिकार हो गए। इधर गार्ड के ट्रेन से नीचे गिरने की खबर फैलते ही स्टेशन पर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा ।