सेवराई: गाजीपुर के अति प्राचीन रामलीला कमेटी ने श्रीराम चबूतरे पर मुनि आगमन, ताड़का बघ और श्रीराम मिलन का किया मंचन
गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से हरिशंकरी मोहल्ला स्थित श्रीराम चबूतरा पर गुरुवार को रामलीला के दूसरे दिन वंदे वाणी विनायकौ आदर्श श्रीरामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा भव्य रूप से मंचित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा,उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी मौजूद रहे।