चकरनगर: चाँदई पंचायत के शमशानघाट में सरकार का लाखों रुपए फंसा, आज तक एक भी शव नहीं फूंका गया, देखें रिपोर्ट
मालूम हो कि चकरनगर क्षेत्र से करीब आधा सैकड़ा गाँव के लोग अपने मुर्दे यमुनानदी में फूंकते है।सरकार ने करीब 25 लाख रुपए खर्च किया और शमसान तो बनकर तैयार हो गया लेकिन आज तक एक भी मुर्दे नहीं फूंके गए और ग्रामीण पुराने ढर्रा की तर्ज पर लीक पीटते हुए यमुना नदी के किनारे खुले आसमान के नीचे मुर्दे फूंक रहे है।बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पब्लिक एप ने धरातल पर कवरेज किया