स्वार: कोतवाली पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में लगी गोली, तीन गौ तस्कर फरार, पुलिस जल्द भेजेगी जेल
स्वार कोतवाली पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे नरपत नगर निवासी मौअज्जम के पैर मे गोली लगीं और बाकी अन्य तीन गौ तस्कर कोहरा और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे पुलिस जल्द ही तीनों को तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का करेगी काम यह मुठभेड़ रविवार और सोमवार की मध्य प्रदेश रात्रि एक बजे हुईं है