बड़वानी अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने के लिए भीलीस्थान लायन सेना बड़वानी ने आवाज उठाई है। संगठन ने पुलिस थाना कोतवाली बड़वानी के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन सदस्यों ने कहा की उनकी मांग है कि अरावली पर्वत श्रृंखला का 91% हिस्सा कानूनी संरक्षण के दायरे से बाहर हो गया जो गलत है।