तहसील मड़ावरा के सीरोंन गाँव में गुरुवार को सुवह करीब 10 बजे एक किसान का शव खेत में सन्देह जनक स्थिति में मिला। परिजनों के बताया कि उक्त व्यक्ति बुधवार की रात खेत में खड़ी फसल में पानी देने के लिए गया था सुवह खेत में मृत हालत में पाया गया। अनुमान है कि शायद किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गयी है। वही तहसील और लेखपाल मौके पर पहुँचे।