लखीसराय: नया बाजार: आर के हाई स्कूल मैदान में डीएम-एसपी ने खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाया मनोबल
नया बाजार स्थित के आर.के. हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रतियोगिता के प्रथम दिन बुधवार की पूर्वाह्न 11:45 पर डीएम मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा एसडीओ प्रभाकर कुमार ने संयुक्त रूप से मैदान पहुंचकर बिहार के 9 प्रमंडलों से आए छात्र खिलाड़ियों से मुलाकत की।