मधुबनी: रहिका प्रखंड के कनैल गांव में बेमौसम बारिश से बदला मौसम
आज शुक्रवार को करीब 12:00 का यह नजारा है।रहिका प्रखंड के कनैल गांव में बारिश एवं तेज हवा के होने से मौसम में करवट ले ली।बेमौसम बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। जिससे 2 दिन पूर्व लोग गर्मी महसूस कर रहे थे लेकिन अब वही ठंड की आहट महसूस होने लगी है। जहां सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक वाहन दौड़ते रहते थे बेमौसम बारिश ने सड़क को सुनसान सा बना दिया है।