बांसवाड़ा: भगतपुरा गांव में दो बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, तीन युवकों की हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया
भगतपुरा गांव में दो बाइक की टक्कर से दो युवक घायल और तीन युवक की मौत,गुरुवार दोपहर 2:30बजे सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल केशव चन्द्र ने बताया कि 33वर्षीय रमेश पुत्र कोदरा जाती कटारा निवासी पलोदरा,17वर्षीय ऐरोन पुत्र जेफरीन जाती डिंडोर निवासी पठानपुरा भगतपुरा और 28वर्षीय खोमा पुत्र बबला जाती चरपोटा निवासी पलोदरा के परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पीएम कर सोंपा।