ज्ञानपुर: गोंपीगंज में 72 लाख की लागत से दुर्गा पूजा पंडाल, तमिलनाडु मंदिर का मॉडल बनेगा आकर्षण
गोपीगंज 72 लाख की लागत से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का जिम्मा नेपाल दादा, शिवकान्त दादा और प्रशांत दादा के नेतृत्व में करीब 25 सहयोगियों की टीम ने लिया है, जो पिछले डेढ़ महीने से इस मॉडल को बनाने में जुटी है। समिति हर वर्ष किसी न किसी प्रसिद्ध मंदिर का प्रतिरूप बनाती आई है, जल्द ही दुर्गा पूजा पंडाल बनकर तैयार होगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।