बहराइच: जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे कोटेदारों ने किया प्रदर्शन, लाभांश बढ़ाने की मांग की, जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिले में शुक्रवार को जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे कोटेदारों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं नारेबाजी भी की, इस दौरान कोटेदारों के द्वारा बताया गया कि लाभांश बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौपा गया है। इस दौरान काफी संख्या में कोटेदार मौजूद रहे।