रसूलाबाद: कहिंजरी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
रसूलाबाद कोतवाली में जनपद कन्नौज के मढ़ी बझेड़ी निवासी सुधाकर पुत्र बाबूराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते1दिसंबर को उनका पुत्र मोहित,अर्चना पत्नी मोहित श्रष्ठी पुत्री मोहित ललिता पत्नी नीलेश व नीलेश के साथ नैला कटरा जा रहे थे कहिंजरी रूरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर संख्या UP 77AW 2904 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी