सुल्तानपुर: छोटी दीपावली के दिन देर रात तक शहर की दुकानें जगमगाती रहीं, लोगों ने जमकर की खरीदारी
सुल्तानपुर शहर के चौक इलाके में आज छोटी दीपावली के दिन देर रात तक शहर की दुकानें जगमगाती रही बड़ी संख्या में लोगों ने दीपावली की खरीदारी की इस दौरान कई जगह जाम की भी स्थिति बनी रही पर खरीदारी करने वालों के हौसले में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने जमकर खरीदारी की ,बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के साथ साथ चुरा गट्टा लइया बताशे आदि सामान की ख