नरपतगंज: नरपतगंज एनएच के पछगछिया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने पीपल के वृक्ष में मारी टक्कर, चालक घायल
नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पंचगछिया वहरदार टोला के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक पीपल के वृक्ष में टक्कर मार दी। जिस घटना में चालक घायल हो गए। वहीं आसपास लोग बाल बाल बच गए ।सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।