सिहोरा: सिहोरा मंडी: उड़ान दस्ते की कार्रवाई, अवैध परिवहन करते 300 क्विंटल धान से भरा ट्रक ज़ब्त, ₹38000 जुर्माना
जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो रही है। इससे पहले धान का अवैध परिवहन शुरू हो गया है। कृषि उपज मंडी समिति सिहोरा के उड़न दस्ता दल ने धान का अवैध परिवहन कर रहे उत्तर प्रदेश के ट्रक यूपी 90टी6306 को पकड़ा जांच में ट्रक में यूपी की फर्म जय मां शारदा के नाम से 300 क्विंटल धान मिली।