थांदला: थांदला से लापता युवक व नाबालिग बालक में से नाबालिग का नदी में मिला शव, युवक अभी भी लापता
Thandla, Jhabua | Sep 16, 2025 आज दिनांक 16 सितंबर को शाम 5:00 बजे मिली जानकारी अनुसार थांदला से बीते 5 सितंबर को एक युवक व नाबालिक बालक लापता हुए थे नाबालिक बालक का शो थांदला की पद्मावती नदी से बरामद हुआ था लेकिन अब तक युवक जितेंद्र भाभर का कोई पता नही चल पाया है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है लेकिन युवक का कोई पता नही चल पाया है।