पंचकूला: बिटना रोड़ पिंजौर की किसान मंडी में 3 दिन बाद भी सफाई नहीं, लोगों में रोष #jansamasya
किसान मंडी के बाद एरिया को साफ सुथरा करना चाहिए। इसके अलावा जगह-जगह पर लगे हैं गंदगी के ढेर लेकिन सफाई कर्मचारी नदारद है। बिटना रोड घाटी वाला में प्रत्येक वीरवार को किसान मंडी लगती है जिसमें हजारों लोग यहां आकर सब्जियां खरीदते हैं। वहीं किसान जमीदार तथा आढ़ती भी यहां कर किसान मंडी में सब्जियां फल अन्य सामान बेचते हैं। लोगों का कहना कि किसान मंडी को लगे तीन