अमांपुर में धारा- 323/504/506 के तहत 3 आरोपी कुंवरपाल. अवनीश. सोनू को दोषी पाया। और प्रत्येक पर 2,800-2,800 रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर 15-15 दिवस के कारावास काटना होगा। वहीं न्यायालय ने थाना सोरों पर दर्ज मुक़ददमा धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी धारा सिंह को 2 दिवस की सजा व 2,500/- रुपये का जुर्माना लगाया। जानकारी सोमवार शाम 7 बजे मिली।