अन्तागढ़: भारतीय थल सेना के जवान राजकुमार का स्वागत करने उमड़ा जनसैलाब, बाजे-गाजे के साथ किया गया सम्मान
ग्राम पंचायत कोदागांव के आश्रित ग्राम कुह्चे निवासी राजकुमार दर्रो 18 साल की उम्र में भारतीय थल सेवा में शामिल हो गए थे।जो 17 साल देश सेवा करने के बाद सेवानिवृत होकर आज अपने गृह ग्राम पहुंचे।इनका ग्राम पंचायत के ग्रामीण व स्कूल छात्राओं के द्वारा जमकर स्वागत किया गया।उनके स्वागत में बजे गाजे के समेत फूलों की वर्षा की गई।