एटा: सकीट कस्बा स्थित दरगाह पर चादर चढ़कर लौट रही 55 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पुलिस ने शव को भेजा PM हाउस
Etah, Etah | Sep 18, 2025 थाना सकीट क्षेत्र के अंतर्गत गांव काजी के सामने रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी दोनों वाहनों पर सवार घायल हो गई जिसमें 55 वर्षीय महिला सत्यवती पत्नी जयसिंह निवासी बापू नगर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर की मौत हो गई घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहरा मच गया पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर गुरुवार शाम पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।