रामगढ़: मिलकपुर गाँव के पास रोड पर खड़ी बारिक हुई चोरी, किसान खेतों में फसल कटाई देखने आया था
Ramgarh, Alwar | Sep 15, 2025 रामगढ़ थाना अंतर्गत गोविंदगढ़ रोड पर मिलपुर के समीप आरबीएस स्कूल के पास खेत के पास रोड पर खड़ी बाइक चोरी हो गई। घटना दस तारीख की बताई गई है। बाइक के मालिक अज़रुद्दीन निवासी मिलकपुर ने सोमवार को शाम पाँच बजे घटना के संदर्भ में रामगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। अज़रुद्दीन ने रिपोर्ट में लिखा है कि वह अपने खेतों पर फसलों की कटाई को देखने के लिए गया था ।