चकरनगर: जिला पंचायत सदस्य ने पचनद मेला के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को जमकर जलेबी का प्रसाद आवंटित किया, लोगों ने की प्रशंसा
पचनद मेला के द्वितीय दिन पहुंचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश चौहान उर्फ बबलू ने श्रद्धालुओं को दिनभर जलेवी का प्रसाद आवंटित किया। बता दें कि गुरु पूर्णमा के दिन से स्नान पर्व की शुरुआत हो जाती है।और लगातार तीन दिन तक विभिन्न क्षेत्रों से आकर श्रद्धालु पचनद में स्नान करते है।इसी बीच आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे राजेश चौहान ने जलेवी का प्रसाद आवंटित किया ।