दाड़लाघाट: सैनिक भवन बातल में मनाया गया भारतीय तोपखाना रेजीमेंट का 199वां स्थापना दिवस
पूर्व सैनिक लीग अर्की द्वारा आज सोमवार दोपहर 2 बजे सैनिक भवन बातल में भारतीय तोपखाना रेजीमेंट का 199वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इस रेजिमेंट से सेवानिवृत्त 82 वर्षीय कैप्टन रूपराम चौहान मुख्यतिथि रहे,जबकि पूर्व सैनिक नायक रामकृष्ण ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्मारक पर पुष्प और रीत अर्पित करने से हुआ।