शहपुरा: कन्हारी गांव में घास के गठ्ठे से निकले सांप ने महिला को काटा, शहपुरा अस्पताल में इलाज जारी
जबलपुर जिले के कन्हारी गांव में महिला घास काटकर सिर पर रखकर घर ले जा रही थी उसी दौरान घास के गठ्ठे से निकलकर सर्प ने महिला के कंधे में काट लिया महिला को बुधवार सुबह 9:30 शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला घास काटकर गठ्ठे को सिर पर रख कर ले जा रही थी उसी दौरान महिला को सर्प ने काट लिया महिला का उपचार जारी है ।