सूरतगढ़: उप-कारागृह में बंदी के पास मिला मोबाइल फोन, जेल प्रहरी ने सिटी थाना में बंदी के खिलाफ करवाया केस दर्ज
सूरतगढ़ में NH 62 पर स्थित उप-कारागृह मे एक बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने का मामला सामने आया है। इसे लेकर प्रहरी ने सिटी पुलिस थाना मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से रविवार दोपहर इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि जेल प्रहरी सोमदत्त की ओर से परिवाद दिया गया है। जिसमें बंदी सुनील कुमार के पास मोबाइल फोन मिलने की जानकारी दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू की है।