हनुमना: कलेक्टर ने हनुमना तहसील क्षेत्र सहित जिलेभर में बारिश से धान की फसलों को हुई क्षति का सर्वे कराने का दिया निर्देश
Hanumana, Rewa | Oct 31, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र सहित जिले भर में बारिश की वजह से किसानों के धान फसल की भारी छति हुई है।कलेक्टर संजय कुमार जैन ने हनुमना सहित जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त दल बनाकर फसलों की हुई क्षति का सर्वे कराकर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजें। जिले भर में 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानो की भारी छति हुई है।