बिजुरी पुलिस ने कोयले का अवैध परिवहन करते हुए पिकअप वाहन को बुधवार की शाम 5:00 बजे पकड़ते हुए इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर वाहन क्रमांक एमपी 65जीए 1060 में 90 बोरी कोयला जब्त कर वाहन चालक वीरेन्द्र पाण्डेय उम्र 24 वर्ष ,तथा वाहन स्वामी सागर मिश्रा के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।