बीकापुर: धमकी देते हुए लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने के आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने निधियावा भुलईपुर विद्यालय के पास पकड़ा
खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी की है, जहां सोमवार की देर शाम कार सवार ने युवक मुकेश पर कार चढ़ाने में असफल होने पर फायर झोक दिया था, CO बीकापुर पियूष के नेतृत्व में गठित बीकापुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिरुद्ध वर्मा निवासी गोमती नगर जनपद सुल्तानपुर को निधियहवा भुलईपुर विद्यालय से पकड़ा है, असलहा सहित बरामद हुआ है ।