अकबरपुर: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण का डीएम ने लिया जायजा, कर्मचारियों पर हुई पुष्प वर्षा
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का सोमवार को डीएम ने जायजा लिया। पीठासीन अधिकारियों को चुनाव के दिन प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट देने, ईवीएम व वीवी पैट के बारे में जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया। जिससे मतदान कराने में कोई दिक्कत न हो। प्रशिक्षणार्थियों को माला पहनाकर स्वागत किया।