गोबिंदपुर राजनगर: महेशकुदर गांव में चोरों का डबल वार, एक ही रात दो दुकानों से हजारों रुपये किए साफ, ग्रामीणों में दहशत
राजनगर प्रखंड के महेशकुदर गांव में बीती रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकद पर हाथ साफ कर दिया। वहीं रविवार की सुबह दुकानें खुलने पर घटना का पता चला पहली चोरी सपना जनरल स्टोर में हुई। दुकान के पीछे लगे एजबेस्टार को तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां रखे 37 हजार रुपये नकद तथा लगभग 1,500 रुपये की सूखा सामग्री समेट ले गए। स्टोर संचालक भवेश