अलीगंज: जैथरा में दो साड़ों की लड़ाई का वीडियो आया सामने, राहगीरों ने भागकर बचाई अपनी जान
Aliganj, Etah | Sep 17, 2025 बुधवार की सुबह8दो साड़ों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक ऐप के पास आया।जिसमें देखा जा सकता है,दो सांड किस तरीके से लड़ रहे हैं,कैसे राहगीरों ने भाग गर अपनी जान बचाई है,लड़ते लड़ते सांड एक बाइक को गिरा दिए हैं।जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।किसी राहगीर इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जो तेजी से वायरल हो रहा है।