राष्ट्रीय सेवा योजना शा ऊ मा विद्यालय छिंदबहार के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान उदघाटन पश्चात् प्रथम दिवस पर स्वयं सेवकों सर्वे किया। दल नायक रोहित कश्यप, महादल नायिका खुशबू कश्यप,उप महादल नायक मुकेश कश्यप,ने शाम को समीक्षा बैठक के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि गांव कुछ ऐसे वृद्ध व्यक्ति हैं जिन्हें सहयोग की आवश्यकता है।