पताही: देवापुर गांव में देवता पूजन के समय ट्रैक्टर से गिरकर एक बच्चे की हुई मौत, काफी देर बाद पुलिस ने शव किया बरामद
पचपकरी थाना क्षेत्र स्थित पताही प्रखंड के देवापुर गांव में ट्रैक्टर से गिरने से एक 10 वर्षीय बालक का मौत हो गई है।मृत बालक देवापुर गांव के फेकन साह का 10 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बताया जा रहा है।गांव में हो रही शादी समारोह में एक ट्रैक्टर पर बजा लादकर देवता पूजने जाने के दौरान बिट्टू की ट्रेक्टर से गिर जाने से मौत होने की चर्चा है।