हिरणपुर: सदियों पुरानी हटिया आज भी बनी सहारा,अंग्रेजों के जमाने से चल रही है,गुरुवार के दिन हटिया की परंपरा #pakur #hiranpur
Hiranpur, Pakur | Oct 10, 2025 हिरणपुर प्रखंड अपने ऐतिहासिक साप्ताहिक हटिया के लिए प्रसिद्ध है, जो अंग्रेजों के जमाने से हर गुरुवार को लगती आ रही है। यह हटिया सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि इलाके के हजारों परिवारों की आजीविका का प्रमुख जरिया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुकी है। आसपास के गांवों के अलावा बंगाल,बिहार,उत्तर प्रदेश से भी व्यापारी अपने पशु, सामान और घरेलू उत्पाद लेकर आते है।