बड़वानी: सिलावद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 4 ट्रैक्टरों से बैटरी और डीजल की चोरी की
सिलावद थाना क्षेत्र के सिंदिखोदरी गांव में खड़े चार ट्रैक्टरों से बेट्रीयां ओर डीजल चोरी होने का मामला आज मंगलवार सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण राजू ने बताया कि वह टैक्टर संचालन का काम करता है उसके अलावा अन्य 2 लोगों के ट्रैक्टर भी उनके घरों के बाहर खड़े थे। गत रात्रि को बदमाशों ने घरों के बाहर खड़े इन चारों ट्रैक्टरों की बेट्रीयां और डीजल चोरी कर लिया।