खातेगांव: खातेगाँव में खाटू श्याम जी की विशाल निशान यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई
1 दिसंबर को एकादशी के दिन बस स्टैंड स्थित थाना परिसर खातेगाँव मां प्रगटेशवरी के दरबार से सोमवार दोपहर 3 बजे खाटू श्याम जी की विशाल निशान यात्रा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर मंदिर प्रांगण पहुंची। निशान यात्रा के समापन पर बाबा खाटू श्याम की महा आरती के पश्चात क्विंटल फलहारी खिचड़ी का भोग लगाकर वितरण किया गया।