नानपारा: रिसिया में निर्धन बच्चों के बीच प्रभारी निरीक्षक ने मिठाई बांटकर दीवाली मनाई, दिया मानवता का संदेश
थाना रिसिया के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने दीपावली का पर्व निर्धन और कमजोर बच्चो के मध्य मिठाई और पटाखा बांटकर मनाया है। और प्रभारी निरीक्षक के साथ पुलिस टीम ने मानवता और सेवा का संदेश दिया है, और बड़ी देर तक बच्चो के बीच बने रहे।पहल से बच्चो के चेहरे पर खुशियां साफ दिखाई दे रही थीं, उन्होंने फुलझड़िया जलाई, मिठाईयां खाई, और उत्साह से लबरेज हो गए।