बहराइच: बहराइच पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी को दोषी करार देते हुए सुनाई 10 साल की कारावास की सजा
दीवानी न्यायालय स्थित विशेष न्यायाधीश पशुओं कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी को मंगलवार को दोषी करार देते हुए 10 साल कारावास की सजा सुनाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता पॉक्सो कोर्ट संत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना वर्ष 2024 में मटेरा थाना क्षेत्र में हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने आज आरोपी को सजा सुनाई है।