झौथरी: 25 सितंबर को बांसवाड़ा में पीएम मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे चौरासी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जिले को बड़ी सौगात देते हुए माही बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा आदिवासी अंचल बांसवाड़ा-डूंगरपुर-प्रतापगढ़ क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी।