रायपुर: सेन्ट्रल जेल के अंदर फिर गैंगवार, गवाह को चाकू से मार दिया, बाहर सुपारी देकर हत्या करवाने की दी धमकी
25 दिसम्बर गुरुवार सुबह 7 बजे मिली जानकारी के मुताबिक,रायपुर की केन्द्रीय जेल से एक बार फिर सनसनीखेज खुलासा सामने आया है।जेल,जो सुधार गृह कहलाती है,अब खुलेआम गैंगवार और सुपारी किलिंग का अड्डा बनती जा रही है।सूत्रों के मुताबिक जेल के भीतर मारपीट और ब्लेडबाजी की बाकायदा सुपारी दी जा रही है।सबसे गंभीर मामला बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड से जुड़ा है, जहां इस केस