हुसैनाबाद: हुसैनाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो से अवैध स्प्रिट बरामद, गश्ती देख चालक फरार, वाहन जब्त
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार अहले सुबह करीब 50बजे, गश्ती के दौरान दंगवार रोड स्थित कामत के पास एक बोलेरो वाहन से 8 गैलन अवैध स्प्रिट जब्त किया गया। पुलिस को देखते ही बोलेरो चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जब्त वाहन का नंबर BR01 PA 3329